उदयपुर की एसीबी की स्पेशल यूनिट ने आज कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को ₹7000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल एसीबी की स्पेशल यूनिट की टीम के समक्ष परिवादी ने पेश का यह शिकायत की थी कि भूखंड नामांतरण के मामले में नगर विकास प्रन्यास के पटवारी रमाकांत मीणा के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर एसीबी की ओर से सत्यापन करवाया गया और जब शिकायत सही पाई गई तो एसीबी की टीम ने आज कार्यवाही को अंजाम देते हुए पटवारी रामाकांत मीणा को 7 हजार रुपये की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम ने रमाकांत मीणा के घर सहित अन्य जगहों की तलाशी ली अब ऐसी भी की ओर से मीणा के लॉकर्स की भी तलाशी ली जाएगी। एसीबी की ओर से आरोपी रमाकांत मीणा को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा
एसीबी टीम को मिली बड़ी सफलता , पटवारी 7000 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
